Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

किसानो को मिल रहा फ्री सोलर पम्प ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Free Solar Pump yojna online 2024 : how to apply solar pump scheme | kusum solar pump yojna

 UP Free Solar Pump yojna 2024 : how to apply for solar pump scheme | kusum solar pump yojna | free solar pump ke liye form kaise bhare | फ्री सोलर वाटर पम्प रेजिस्ट्रेशन | pm kusum yojna online registration 2024| UP Free Solar Pump yojna 2024


किसानो को मिल रहा फ्री सोलर पम्प ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,  UP Free Solar Pump yojna online 2024 : how to apply solar pump scheme | kusum solar pump yojna


किसानो को मिल रहा फ्री सोलर पम्प ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

UP Free Solar Pump yojna online 2024:  दोस्तों प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान (pm kusum yojna online registration 2024) महाभियान के तहत 16 जनवरी से पंजीकरण शुरू हो गया  है । पहले दिन यानि पहले चरण में  चित्रकूट धाम , वाराणसी और प्रयागराज  मंडल के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 


 इस योजना के तहत पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ दिया जायेगा। दोस्तों प्रदेश सरकार का सपना है, की प्रदेश में डीजल पंपसेट का कम उपयोग  करके एवं डीजल की खपत कम हो इसी लिए सोलर पंप को बढ़ाबा दिया जा रहा है। इसके तहत pm kusum yojna में तिथि वार आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चूकी है।


 कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर किसान पंजीयन कर या करा सकते हैं। इसके लिए किसान को पांच हजार रुपये का टोकन मनी जमा करना होगा। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर काम करेगी। 

solar pump yojana up subsidy?

दोस्तों  kusum solar pump योजना में करीब 60 फीसदी केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अनुदान देंगे। बाकी 40 फीसदी किसान को खुद  जमा करना होगा। किसान चाहें तो लोन, क्रेडिट लेकर भी इस योजना के तहत कृषक अंश जमा कर सकते हैं। दो HP DC व AC सरफेस पंप का मूल्य 171716, दो HP DC समर्सेबिल पंप की कीमत174541 है। जबकि 10 HP AC समर्सेबिल पंप की कीमत 557620 रुपये है। इसी तरह तीन व चार HP की कीमत भी अलग- अलग रखी गई है।

UP Free Solar Pump yojna online registration kab se shuru hoga?


 pm kusum yojna online registration 2024: दोस्तों pm kusum yojna  के तहत जिन क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था नहीं है , जहां किसान को खेतों में सिंचाई करने के लिए डीजल पंप या किसी अन्य तरीके से खेतों में सिंचाई करते हैं, उनको अब सरकार इस kusum solar pump yojna के अंतर्गत सोलर पंप में बदलने की तैयारी कर रही है. जिन क्षेत्रों में सोलर पंप लगाए जाएंगे, उनके द्वारा लिए गए बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा. साथ ही ट्यूबवेल में सोलर पंप लगने के बाद उन्हें कभी भी  बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. 

kitane rupaye me lagega solar pump( कितने  रुपये में लगेगा सोलर पंप):

1. 3 HP DC समरसेवल पंप की कीमत 232721 रुपये है, जिसमें किसानों को सरकार की तरफ से 139633 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.और साथ ही किसानों को 5000 रुपये की टोकन मनी के साथ 88088 रुपये देना पड़ेगा.इस तरह के 270 पंप किसानों में बांटे जाएंगे. 

 2. 3HP AC समरसेवल पंप की कीमत 230445 रुपये है, जिस पर 138267 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 87178 रुपये देना पड़ेगा. इस तरह का 161 पंप किसानों में बांटे जाएंगे.

3. 5HP AC समरसेवल पंप की कीमत 327498 रुपये है, जिसमें सब्सिडी 196499 रुपये है. इसमें 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 125999 रुपये देना होगा.  200 पंप किसानों में बांटे जाएंगे.

बोरिंग का जरूरी नियम और शर्ते:

दोस्तों 3 और 5 HP के लिए 6 इंच, 7 और 10 HP के लिए 8 इंच की बोरिंग कराना अनिवार्य है. 

किसान अपने से खुद बोरिंग कराएंगे, वेरिफिकेशन के समय बोरिंग न होने की दशा में टोकन मनी की राशि जब्त कर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. किसान का सोलर पंप लगने के बाद किसान स्थान नहीं बदल सकते है.

how to apply solar pump scheme?


UP free solar pump online registration kaise kare: दोस्तों अब आप सभी को kusum solar pump yojna में फॉर्म ऑनलाइन कैसे करना है इसी के बारे में हम आप को नीचे डिटेल में बतायेगे.

1. सबसे पहले आप को UP Free Solar Pump yojna online Registration करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाना होगा.

2. उसके बाद अब आप को सोलर पंप अनुदान पर क्लिक करना है, अब आप के सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा

3. उसके बाद आप को सोलर पम्प बुकिंग हेतु पर क्लिक कर देना है, अब आप को वहां पर अपनी डिटेल को भरना है आप अपना किसान पंजीकरण नम्बर डालेगे और आप टोकन जेनरेट कर के 5000 की टोकन मनी अपने बैंक अकाउंट से कटवायेगे उसके वाद आप का सोलर पंप के लिए बुकिंग हो जायेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ