Shadi Anudan yojna Online Registration kaise kare : उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना आवेदन कैसे करे
Shadi Anudan Online Registration | shadi anudan online registration up | up shadi anudan yojana 2023 online registration | shadi anudan | sadi anudan | vivah anudan
Uttar Pradesh sadi Anudan yojna Online Apply: दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही sadi anudan yojna के तहत आवेदन कैसे करना है फॉर्म को कैसे भरना है. इसकी सारी प्रक्रिया को आपके साथ साझा करेंगे | यदि आप भी उत्तर प्रदेश से हैं| और विवाह अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है| यदि आप इस जानकारी का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे बताए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
up shadi anudan yojana 2023-24 online registration:
up vivaha scheme: अब फिर से उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से शादी अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है| अब आपको up शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए कही और जाने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठी ही यूपी विवाह अनुदान योजना 2023-24 के तेहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वयम कर सकते हैं| Shadi Anudan yojna me Online Registration करने के बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे|
उत्तर प्रदेश सादी अनुदान योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?
sadi anudan yojna online proses:
दोस्तों Shadi Anudan योजना में Online Registration करने हेतु सभी जानकारी स्टेप वाई स्टेप नीचे दी गई है.
स्टेप 1 : सबसे पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा.
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई up sadi anudan की ऑफिशल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा|
उसके बाद अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार ओपन हो जाएगा |
स्टेप 2 : में आप को नया पंजीकरण करे के आप्शन को सेलेक्ट करें.
उसके बाद होम पेज पर आपको नए रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाएगा|
फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 3 : में अपनी जाति/धर्म को सेलेक्टकरना होगा उसे सिलेक्ट करे
रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देगे | यह तीन ऑप्शन इस प्रकार हैं :
1. सामान्य,
2. अनुसूचित जाति,
3. अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
अब आपको अपनी जाति/ धर्म के अनुसार ही इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जो आप का जाति/धर्म हो |
स्टेप 4 : में अब आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल के आ जायेगा|
अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर up sadi anudan योजना आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
आपको Shadi Anudan Online Registration Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा|
जानकारी जैसे कि –
विवाह की तिथि
जिला
गांव
तहसील
आवेदक का फोटो तथा लड़की का फोटो
लिंग
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर,
कन्या का नाम,
लड़की का पता,
लड़की तथा लड़की दोनों की जन्म तिथि,
मैरिज सर्टिफिकेट,
वार्षिक आय,
बैंक खाते की डिटेल,
कैप्चा कोड
ऊपर पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से ध्यान पूर्वक भरे |
स्टेप 5 :अब आप सेव के आप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूर्णकरेगे.
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप को सुरक्षित (Save) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
तो दोस्तों इस प्रकार आपका UP sadi anudan Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाएगा|
फिर आप के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा |
उसके बाद ही आप इस योजना के पात्र लाभार्थी बन सकेंगे |
0 टिप्पणियाँ