Jal Jeevan Mission Naukari 2023-24 : ग्राम पंचायत पानी टंकी नौकरी भर्ती जाने कैसे करे फॉर्म अप्लाई ?
Gramin pani tanki Yojana ,गांव में पानी की टंकी ,पानी टंकी योजना UP ,ग्राम पंचायत जल निगम भर्ती 2023, नल जल योजना में भर्ती UP ,nal jal yojna Recruitment 2023-24,gram panchayat pani tanki me naukari ke liye form kaise bhare, gram panchayat pani tanki bharti,gram panchayat pani tanki job form pdf download
jal jeevan mision bharti.
Jal Jeevan Mission naukari 2023-24 : दोस्तों उतर प्रदेश में ''jal jeevan mision yojna'' के तहत अलग अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । जल जीवन मिशन के तहत आई अलग अलग पदों पर भर्ती, आवेदन की भर्ती शुरू कर दी गयी हैं । वैसे अभ्यार्थी जो इस नौकरी के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी आवेदकों की योग्यता अलग -अलग पदों के लिए अलग -अलग तय की गयी हैं । जिससे सभी अभ्यर्थी अपनी अपनी योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सके।
Gramin pani tanki Yojana, पानी टंकी योजना UP:
nal jal yojna Recruitment 2023-24: दोस्तों जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जिन्होंने 8वीं , 10वीं, 12वीं, स्नातक की परीक्षा पास कर ली हैं वे सभी अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं । इन सभी पदों के लिए फॉर्म ऑनलाइन कैसे करना हैं इसके बारे में आप सभी को इसी लेख में नीचे विस्तार से बताया गया है, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना हैं ।
nal jal yojna Recruitment 2023-24:-
ग्राम पंचायत जल निगम भर्ती 2023: दोस्तों अगर आप भी जल जीवन मिशन योजना के तहत विभिन्न पदों पर निकली बम्पर भर्ती में फॉर्म को ऑनलाइन कर के करियर बनाना चाहते है तो आज मैं आपको इस लेख की मदद से Jal Jeevan Mission job bharti 2023-24 के बारे में विस्तार से बतानाचाहता हूँ। जिसके लिए आपको इस लेख में अंत तक बने रहेना है, ताकि आप पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करके इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकें।
Jal Jeevan Mission job bharti 2023-24 Age Limit:-
दोस्तों Jal Jeevan Mission yojna job bharti के तहत आई विभिन्न पदों पर भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग की ओर से तय कर दी गयी । जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियो की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष और न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गयी हैं। आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरुर चेक करे।
gram panchayat Jal Jeevan Mission Bharti Education Qualification 2023-24, ग्राम पंचायत पानी टंकी भर्ती :-
gram panchayat pani tanki me naukari ke liye form kaise bhare: वैसे तो दोस्तों अभ्यार्थी जो उत्तर प्रदेश में आई जल जीवन मिशन योजना के तहत अलग अलग पोस्टो पर आवेदन करना चाहते हैं उन सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता विभाग की तरफ से अलग अलग तय की गयी है, जिसे नीचे विस्तार से बताया गया हैं ।
gram panchayat pani tanki job yogyata:-
1. क्षेत्रीय/थोक जल आपूर्ति विशेषज्ञ: अभ्यार्थी के पास सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही आवेदक के पास जल आपूर्ति योजनाओं के लिए जल अंतरण योजनाओं/MBA/RWSS/WTP की योजना/डिजाइन/कार्यान्वयन/रखरखाव में 10 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए.
2. गांव में जल आपूर्ति विशेषज्ञ: अभ्यर्थी के पास सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा या जल विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में मास्टर या उच्च डिग्री होनी चाहिए और आवेदक के पास सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र में /डिजाइन/कार्यान्वयन/रखरखाव में 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
3. पम्प आपरेटर : दोस्तों आवेदक को पम्प आपरेटर के लिए योग्यता 12th / मोटर मकैनिक आईटीआई किसी भी मान्यता प्राप्त सस्थान से पास होना चाहिए.
4. पानी की देख रेख और बिल से सम्बंधित आपरेटर ( जल सखी ):-
jal sakhi bharti 2023-24: दोस्तों नल जल योजना के तहत जो ग्राम पंचायतो में पानी टंकी बन रही है उनमे एक भर्ती जल सखी की भी होने बाली है तो दोस्तों जल तो दोस्तों जल सखी में महिलाओ की भर्ती की जाएगी यहाँ पर उन्ही महिलाओ को भर्ती किया जायेगा जो महिलाये स्वयम सहायता ग्रुप से जुडी हुई होगी.
1 टिप्पणियाँ
Job
जवाब देंहटाएं